जालंधर (The News Air) पंजाब के फगवाड़ा की ध्यान सिंह कॉलोनी में चोरों ने NRI की कोठी को निशाना बनाया। चोरों ने बद पड़ी कोठी से कीमती सामान, बर्तन, बाथरूम और रसोई में लगी कीमती टोंटी चुरा लीं। जिस कोठी में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उस घर के मालिक कनाडा में रहते हैं और कोठी अपने रिश्तेदारों के हवाले छोड़ी हुई थी। रिश्तेदार कोठी की देखरेख के लिए गए तो ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
घर में बिखेरा सामान
करीब एक लाख का सामान ले गए चोर
चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने पहले रेकी की उसके बाद बंद कोठी में घुसे। कोठी की मालकिन सविता तगनेत ने बताया कि चोरों ने घर में पड़े बैड बाक्स से लेकर अलमारियां तक सब कुछ खंगाला। वह घर से करीब एक लाख रुपए का सामान ले गए।
CCTV के बावजूद पुलिस नहीं ढूंढ पा रही चोर
घर की मालकिन सविता ने कहा कि उन्होंने चोरी की वारदात के बाद इसकी शिकायत और सारे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज थाना सतनामपुरा पुलिस को दी, लेकिन पुलिस का रिस्पॉन्स कुछ ठीक नहीं है। सब कुछ मुहैया करवा दिए जाने के बावजूद पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।