पटना 01 जुलाई (The News Air) : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए कोटे से राज्यसभा भेजा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा NDA के बड़े सहयोगी बीजेपी के कोटे से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे।
Upendra Kushwaha will be sent to Rajya Sabha from NDA quota : हालांकि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव 2024 हार गए थे। लेकिन, इसके बाद भी बिहार में कुशवाहा वोट बैंक की जरूरत को समझते हुए एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कहना है कि एनडीए की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जाएगा। ये एनडीए के सभी दलों का सामूहिक फैसला है।
बता दें, बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान कुशवाहा वोटरों की एनडीए से नाराजगी की खबरें आ रही थी, जिसके बाद से एनडीए लगातार कुशवाहा वोटरों के बीच अपनी पैठ बनाए रखने के लिए अलग-अलग प्रयासों में जुटी है। बीते दिनों एनडीए ने भगवान कुशवाहा को एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया था वहीं अब उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है।








