UP Madrasa Investigation को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के उद्देश्य से प्रशासन ने एक बेहद सख्त और बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सभी गैर मान्यता प्राप्त (Unrecognized) मदरसों की अब गहन जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह कदम केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि मदरसों की फंडिंग, वहां पढ़ने वाले बच्चों के बैकग्राउंड और पढ़ाने वाले मौलवियों के इतिहास की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
क्या-क्या खंगाला जा रहा है?
प्रशासन ने जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मदरसों के आय के स्रोतों (Income Sources) का पता लगाया जाए। जांच अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि इन मदरसों को पैसा कहां से मिल रहा है और उनका पूरा काम-धाम कैसे चल रहा है। इसके अलावा, वहां पढ़ने वाले बच्चों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। अधिकारी यह देख रहे हैं कि बच्चे कहां से आते हैं, उनका पारिवारिक बैकग्राउंड क्या है और उनके पते व मोबाइल नंबर क्या हैं।
मौलवियों और तालीम पर नजर
जांच का दायरा केवल छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि मदरसों में शिक्षा देने वाले मौलवियों से भी तीखे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। अधिकारी यह जांच रहे हैं कि मौलवी खुद कितने पढ़े-लिखे हैं, उन्होंने अपनी तालीम कहां से हासिल की है और वे बच्चों को मदरसे में किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं। हमीरपुर जिले से ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां अधिकारी मदरसों में पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं।
‘वाइट कॉलर टेररिज्म’ का खतरा
इस जांच के पीछे एक बड़ी वजह सुरक्षा एजेंसियों को ‘वाइट कॉलर टेररिज्म’ (White Collar Terrorism) का डर भी है। वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी गुट अब समाज के पढ़े-लिखे और सभ्य पेशे में रहने वाले लोगों को ब्रेनवॉश करके अपना शिकार बना रहे हैं। इसी खतरे को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं इन मदरसों का कोई कनेक्शन आतंकियों से तो नहीं है या यहां किसी तरह की अनियमितता तो नहीं बरती जा रही।
जानें पूरा मामला
दिल्ली में हुए आतंकी धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियातन यह बड़ा कदम उठाया है। अवैध या गैर मान्यता प्राप्त मदरसे अक्सर जांच के दायरे से बाहर रहते थे, लेकिन अब उन्हें नोटिस देने के बाद वहां अधिकारियों को भेजकर भौतिक सत्यापन (Physical Verification) कराया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को पनपने से पहले ही रोका जा सके।
मुख्य बातें (Key Points)
-
यूपी के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के आदेश जारी।
-
मदरसों की फंडिंग, बच्चों के दस्तावेज और मौलवियों की योग्यता की होगी जांच।
-
हमीरपुर समेत कई जिलों में अधिकारियों ने मदरसों में जाकर पूछताछ शुरू की।
-
जांच का उद्देश्य ‘वाइट कॉलर टेररिज्म’ और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है।






