महाराष्ट्र, 26 अप्रैल (The News Air) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारी संघ के एक नेता ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर करने में हुयी देरी के कारण निगम की 2,200 बसें खरीदने की योजना रुक गई है।
यहां कांग्रेस के तिलक भवन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एसटी कर्मचारी संघ के श्रीरंग बर्गे ने कहा कि एमएसआरटीसी के बेड़े में 15,600 बसों में से 10,000 की हालत खराब है और फाइल पर हस्ताक्षर करने में देरी के कारण गर्मियों में वाहनों की कमी हो गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘बेड़े में कई बसें 8.5 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं। इनमें बार-बार खराबी आती है, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों को असुविधा होती है।’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ऐसी बसों के कारण एमएसआरटीसी की परिचालन लागत 1.5 प्रतिशत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री ने पैसे से संबंधित फाइल पर दस्तखत नहीं किये जिससे 2200 बसों की खरीददारी रूक गयी।