उत्तर प्रदेश, 23 अक्टूबर (The News Air): उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर पुलिस थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
थाना बादलपुर के प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार रात छपरौला के पास की है जब 30 वर्षीय एक युवक ट्रेन की चपेट में आया गया। उन्होंने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।