HRTC बस पर हमला: दो आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पर 18 मार्च को मोहाली के खरड़ (Kharar, Mohali) में फ्लाईओवर पर हमला करने के मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डंडों से हमला कर बस के शीशे तोड़ने वाले आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह (Hardeep Singh) निवासी कोटला निहंग, रोपड़ (Ropar) और गगनदीप सिंह (Gagandeep Singh) निवासी जंडवाला भीमेशाह, फाजिल्का (Fazilka) के रूप में हुई है। आरोपी वारदात के बाद कुराली (Kurali) की ओर भाग गए थे। दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पंजाब पुलिस ने उनके पास से उस कार को भी बरामद किया, जिससे वे वारदात को अंजाम देने आए थे।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पंजाब पुलिस के डीएसपी कर्ण संधू (DSP Karn Sandhu) ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 126(2), 324(4), 3(5), 351(2) और प्रीवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट, 1984 (Prevention of Damage to Public Property Act, 1984) की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया गया।
हमले का कारण और पृष्ठभूमि
कुछ दिनों पहले कुल्लू (Kullu) जिले में पंजाब से आए श्रद्धालुओं की बाइकों पर लगे आपत्तिजनक झंडे उतरवाने के बाद विवाद गहरा गया था। इस घटना के जवाब में, पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में भिंडरावाले (Bhindranwale) समर्थकों ने HRTC की बसों और निजी बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर चस्पा कर दिए थे।
इस मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय, शिमला (Shimla) के वरिष्ठ अधिकारियों ने पंजाब पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक (DGP, Law & Order, Punjab) से बातचीत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से हस्तक्षेप करने की मांग की थी। सुरक्षा आश्वासन मिलने के बाद, HRTC ने पंजाब के सभी बंद रूटों को फिर से बहाल कर दिया है।
HRTC कर्मी करेंगे आरोपियों की पहचान
HRTC के हमीरपुर मंडल के प्रबंधक राजकुमार (Rajkumar, HRTC) ने बताया कि घटना के समय बस में ड्यूटी कर रहे चालक और परिचालक को पंजाब पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए बुलाया है। शनिवार को वे सिटी पुलिस स्टेशन, खरड़ (City Police Station, Kharar) जाकर पहचान करेंगे।
गिरफ्तारी से राहत, लेकिन सुरक्षा को लेकर सवाल
इस घटना के बाद, हिमाचल प्रदेश सरकार और परिवहन निगम ने बसों की सुरक्षा को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार किया है। HRTC के चालक-परिचालकों ने सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस मामले पर पंजाब और हिमाचल सरकारों के बीच उच्च स्तर पर बातचीत जारी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस भी निगरानी बनाए हुए है ताकि यात्रियों और बसों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।