Trump India Claim को लेकर भारत–अमेरिका रिश्तों में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहे थे और अपाचे हेलीकॉप्टर डील में देरी को लेकर खुद उनके पास आए थे। यह दावा ऐसे वक्त में आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और रक्षा सौदों को लेकर तनाव पहले से मौजूद है।
वीडियो में सामने आई जानकारी के मुताबिक, ट्रंप का यह बयान न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल भी नहीं खाता।

ट्रंप का दावा क्या है
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका से 68 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर ऑर्डर किए थे और उनकी डिलीवरी में देरी के कारण प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने की अपील कर रहे थे। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत पांच साल से इंतजार कर रहा था और अब अपना रुख बदल रहा है।
हकीकत क्या बताती है
वीडियो में दिए गए तथ्यों के अनुसार, भारत ने अमेरिका से कुल मिलाकर सिर्फ 28 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे थे। इनमें से सभी हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी दिसंबर 2025 तक पूरी हो चुकी है। 68 हेलीकॉप्टरों का कोई आधिकारिक ऑर्डर कभी नहीं दिया गया, जैसा दावा ट्रंप कर रहे हैं।
दो चरणों में हुआ सौदा
पहला सौदा सितंबर 2015 में हुआ था, जब अमेरिका में ओबामा प्रशासन था। इस सौदे के तहत भारतीय वायुसेना के लिए 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे गए।
दूसरा सौदा 2020 में हुआ, जब डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए थे। इस समझौते में भारतीय सेना के लिए 6 अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल थे। यानी कुल संख्या 28 ही रही।
डिलीवरी में देरी की असली वजह
छह अपाचे हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी में देरी जरूर हुई, लेकिन इसके पीछे सप्लाई चेन की समस्याएं और अमेरिकी प्रोडक्शन यूनिट में आई दिक्कतें बताई गईं। इसे लेकर भारत की ओर से कई बार औपचारिक बातचीत हुई, लेकिन किसी तरह की “गिड़गिड़ाने” वाली स्थिति सामने नहीं आई।
ट्रंप के पुराने दावों की कड़ी
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत को लेकर ऐसे दावे किए हों। इससे पहले वह भारत–पाकिस्तान सीजफायर को लेकर भी मध्यस्थता का दावा कर चुके हैं, जिसे भारत ने सिरे से खारिज किया था। इस बार भी अपाचे डील को लेकर उनके बयान पर सवाल उठ रहे हैं।

आम जनता पर असर
ऐसे बयानों से भारत–अमेरिका रिश्तों को लेकर भ्रम पैदा होता है। आम लोगों के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सच्चाई क्या है और राजनीतिक बयानबाज़ी कहां तक है। यही वजह है कि आधिकारिक आंकड़ों और रिकॉर्ड की अहमियत और बढ़ जाती है।
जानें पूरा मामला
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने 68 अपाचे हेलीकॉप्टर ऑर्डर किए थे और प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने की गुहार लगा रहे थे। लेकिन वीडियो में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने केवल 28 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे थे, जिनकी डिलीवरी लगभग पूरी हो चुकी है। इस तरह ट्रंप का दावा तथ्यात्मक रूप से कमजोर नजर आता है।
मुख्य बातें (Key Points)
- ट्रंप का दावा: भारत ने 68 अपाचे हेलीकॉप्टर ऑर्डर किए
- हकीकत: भारत ने कुल 28 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे
- सभी डिलीवरी दिसंबर 2025 तक पूरी
- पीएम मोदी के “गिड़गिड़ाने” का दावा रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता








