फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फरीदकोट जिले के शहर जैतो निवासी एक व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बाजाखाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमरजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी रूलिया सिंह नगर हालिया निवासी सादा पत्ती जैतो के रूप में हुई।
काम नहीं मिलने से हो रही थी परेशानी
मृतक की पत्नी रमनदीप कौर ने बताया कि उनके मकान की छत गिर गई थी, जिसके बाद वह लोग गांव रूलिया वाला छोड़कर जैतो शहर के पास रहने लगे। पति मजदूरी करते थे। उन्होंने 1.70 लाख रुपए और 50 हजार रुपए के 2 लोन बैंक से लिए हुए थे। काम मिलने में परेशानी आ रही थी। ऐसे में बैंक की किस्त जमा कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा था।
पेड़ से फंदा लगाकर अमरजीत ने जान दी
रमनदीप के अनुसार, इसके चलते अमरजीत बेहद परेशान थे। वे मानसिक तनाव से गस्त थे। इस बीच उन्होंने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अमरजीत सिंह अपने पीछे 11 और 6 साल के 2 बेटे छोड़ कर गए हैं। प्रदेश सरकार से मांग है कि उनका बैंक कर्जा माफ किया जाए और उनके व बच्चों के भरण-पोषण के लिए आर्थिक मदद की जाए। थाना बाजाखाना के ASI बलतेज सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।






