इंटरनेट डेस्क। मौसम बारिश का चल रहा है और इस मौसम में घूमने जाने का मजा दोगुना हो जाता है। अगर आप भी इस समय परिवार के लोगों के साथ में घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आप जरूर जा सकते है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप कहा घूमने के लिए जा सकते है।
कोवलम, केरल
आप घूमने के लिए परिवार के साथ जाना चाहते है तो आप इस बार केरल के त्रिवेंद्रम थोड़ी ही दूरी स्थित कोलवम जा सकते है। यह जगह बेहद ही खूबसूरत है। यहा आप घूमने-फिरने के साथ ही प्रकृति का आनंद भी ले सकते है। यहां आप वेल्लयानी झील, वलियाथुरा घाट, कोवलम आर्ट गैलरी, लाइट हाउस, करमना नदी जा सकते है।
एलेप्पी, केरल
इसके साथ ही आप केरल के एलेप्पी भी जा सकते है। इस जगह को इटली के वेनिस शहर के तौर पर भी जाना जाता है। यहां की खूबसूरती आपके दिलों दिमाग में बस जाएगी। आप यहां हाउसबोट में रूकने का प्लान बना सकते है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।