Travel Tips: आप भी जा सकते है इस बार घूमने के लिए इन शानदार जगहों पर

0
Travel Tips: You can also visit these wonderful places to visit this time

इंटरनेट डेस्क (The News Air) आप भी इस साल में घूमने के लिए नहीं जा सके है और आपको मन भी घूमने जाने का हो रहा है तो आज आपको बता रहे है ऐसी शानदार जगहों के बारे में जहां घूमकर आपका मन खुश हो जाएगा। ऐसे में आप भी आज ही तैयारी करले जाने के लिए।

उदयपुर

आप अपनी इस बार की यात्रा राजस्थान के उदयपुर की कर सकते है। यहां आप अपनी यात्रा में पिछोला झील भी घूमने के लिए जा सकते है। इस यात्रा में आप यहां जग मंदिर भी देख सकेंगे। ये एक शानदार लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

डल झील 

इसके अलावा आप चाहे तो इस बार की यात्रा आप जम्मू कश्मीर की भी कर सकते है। इस यात्रा में आप डल झील घूमने के लिए जा सकते हैं। इसकी प्राकृतिक सुंदरता इतनी शानदार है की आपको जरूर पसंद आएगी। आप डल झील में नाव की सवारी का आनंद भी ले सकते है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments