The News Air: आप राजस्थान के है या फिर आप बाहर से घूमने आना चाहते है तो आप जयपुर को चुन सकते है। जयपुर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपकों कई मंदिरों के दर्शन करने को मिल जाएंगे जो दुनियाभर में फेमस है। वैसे आप यदि थोड़े धर्म कर्म से जुड़े है तो फिर ये यात्रा आपके लिए शानदार हो सकती है।
गोविंद देवजी मंदिर
आप जयपुर में पहुंचे के बाद जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के मंदिर में जा सकते है। यह मंदिर जयपुर के सिटी पैलेस में स्थित है। आपकों बता दें की गोविंद देव जी मंदिर कृष्ण भगवान को समर्पित है। खबरों की माने तो भगवान कृष्ण की मूर्ति को जयपुर के राजा सवाई जयसिंह द्वितीय वृंदावन से लाए थे। यहां दर्शन के लिए रोजाना बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
गलता जी मंदिर
इसके बाद आपा जयपुर में गलता जी मंदिर जाए। यह अद्भुत मंदिर है। यहां बड़े त्योहारों के मौके पर लोग यहां के गलता कुंड में स्नान कर पूजा पाठ करते दिख जाएंगे। इस कुंड को पवित्र माना जाता है। अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित यह मंदिर, चारों ओर हरियाली, प्राकृतिक दृश्य की वजह से ज्यादा खूबसूरत है।