Travel Tips: स्वर्ग से कम नहीं है जम्मू कश्मीर के ये मंदिर, यहां पहुंचते है हर साल लाखों लोग

0
Travel Tips: These temples of Jammu and Kashmir are no less than heaven, millions of people reach here every year
Travel Tips: These temples of Jammu and Kashmir are no less than heaven, millions of people reach here every year

The News Air: आपने जम्मू कश्मीर की खूबसूरती के चर्चे तो खूब सुनेंगे होंगे। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते है। लेकिन आज हम यहां के फेमस मंदिरों के बारे में जाननें की कोशिश करेंगे। साथ ही साथ हम तो यह भी कहेंगे की आपकों यहां एक बार जरूर आना चाहिए।

अमरनाथ मंदिर

अमरनाथ मंदिर की लोकप्रियता के बारे में तो आप खूब सुन चुकें होंगे और आपकों यहां के बारे में पता भी होगा। ऐसे में आपकों एक बार तो यहां जाना ही चाहिए। खड़ी और ऊंची पहाड़ियों से घिरा अमरनाथ मंदिर पूरी दुनिया में लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक है। हर साल लाखों की तादात में भोले के भक्त शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। यह कश्मीर का सबसे पुराना मौजूदा मंदिर है। हिंदू धर्म के प्रमुख धामों में से एक यह मंदिर बर्फ की प्राकृतिक रचना से तैयार हो जाता है जिसे जुलाई से अगस्त के महीने में देखा जा सकता है।

वैष्णो देवी मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर माता रति या वैष्णवी को समर्पित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए आपकों  5200 फीट की ऊंचाई पर जाना होता है। लेकिन आपकों परेशानी नहीं होगी और उसका कारण यह है की आपकों यहा खूब सुविधाए मिल जाएगी। यह मंदिर हिमालय के एक गुफा में स्थापित है, पैदल यात्रा के अलावा तीर्थयात्री घोड़े की सवारी का सहारा ले सकते हैं। यहां देशभर से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments