The News Air: राजस्थान का नाम वैसे तो इतिहास के पन्नों में दर्ज है और उसके साथ ही यहा का राजशाही वैभव पूरी दुनिया में फैमस है। यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते है। ऐसे में आज हम आपकों यहां की शानो शौकत और विरासत को दिखाते है जो यहां के किलों में आपकों देखने को मिलेगी।
कुंभलगढ़ फोर्ट
आप वैसे तो चित्तौड़गढ़ जा रहे है तो वहां का किला आप अवश्य देखे। साथ ही आप वहां से कुंभलगढ़ फोर्ट जाए। मेवाड़ का यह दूसरा सबसे बड़ा और खास किला माना जाता है। उदयपुर से लगभग 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस किले का नाम भी यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट्स में शामिल है। कुंभलगढ़ किले को महाराणा प्रताप का जन्मस्थान भी कहा जाता है। ऐसे में आपकों यहां की यात्रा तो करनी ही चाहिए।
रणथंभोर फोर्ट
इसके बाद आप रणथंभोर फोर्ट पहुंच जाए ये भी आपकों खास पसंद आने वाला है। यह भी राजस्थान के खूबसूरत किलों में शामिल है। रणथंभोर किले के पास नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व भी मौजूद है और यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट्स में शुमार है। इस किले को देखने के बाद आप यहा का इतिहास जाने और फिर आप नेशनल पार्क देखें।