Travel : वैलेंटाइन डे को बनाना है स्पेशल तो पार्टनर को लेकर जाए इन जगहों पर

0
Travel Tips: To make Valentine
Travel Tips: वैलेंटाइन डे को बनाना है स्पेशल तो पार्टनर

The News Air: चार दिन बाद वैलेंटाइन डे है और इस वैलेंटाइन डे को आप कैसे स्पेशल बना सकते है ये आप पर डिपेंड करता है। वैसे आप अपने वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है जो आपके वैलेंटाइन डे को और भी रोमांटिक बना देगा। ऐसे में आपकों बता रहे आप कहा जा सकते है।

राम नगर, उत्तराखंड 

आप इस दिन के लिए उत्तराखंड को चुन सकते हो यहां आपकों कई रिजोर्ट मिल जाएंगे जो ज्यादा महंगे भी नहीं है और आप यहां आराम से घूम भी सकते है। वैसे आप चाहे तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना और ढेला सफारी जोन से आगे रामनगर है वहां आपकों एक एक रिसोर्ट मिल जाएंगे जहां आप जा सकते है। यहां के रिजॉर्ट ठीक जंगल के किनारे और नदी के किनारे है जहां आपका दिन अलग बन जाएगा।

नैनीताल , कुमाऊं 
इसके बाद आप अगर जाना चाहते है तो उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित कई रिजॉर्ट ऐसे है जो आपकों पसंद आ जाएंगे। ये रिजोर्ट ऑफबीट झरनों और नदियों से घिरे हुए है। ये जगह अपनी छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अगर आप शहर के शोर-शराबे से दूर आना चाहते है तो यहां आ सकते है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments