Punjab IPS Transfers : पंजाब (Punjab) सरकार ने पुलिस विभाग (Police Department) में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस तबादले की लिस्ट में कई अहम नाम शामिल हैं। सबसे प्रमुख बदलाव पटियाला (Patiala) जिले के एसएसपी (SSP) के पद पर हुआ है, जहां नानक सिंह (Nanak Singh) को हटाकर अब वरुण शर्मा (Varun Sharma) को एसएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं नानक सिंह को डीआईजी (DIG) पटियाला रेंज की कमान सौंपी गई है।
पिछले दिनों विजिलेंस चीफ (Vigilance Chief) के पद से हटाए गए वरिष्ठ अधिकारी वरिंदर कुमार (Varinder Kumar) को फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें अब स्पेशल डीजीपी (Special DGP) पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन (Punjab State Human Rights Commission) के पद पर तैनात किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें उनके पिछले अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के आधार पर सौंपी गई है।
इसी क्रम में आरके जायसवाल (R.K. Jaiswal) को एडीजीपी (ADGP) एनआरआई विंग (NRI Wing) की जिम्मेदारी दी गई है। यह विभाग पंजाब के उन नागरिकों से जुड़ा है जो विदेशों में बसे हैं और राज्य से जुड़े मामलों में सहायता चाहते हैं।
इसके अतिरिक्त कुलदीप सिंह चहल (Kuldeep Singh Chahal) को डीआईजी टेक्निकल (DIG Technical) बनाया गया है। वह तकनीकी मामलों की निगरानी और संचालन की कमान संभालेंगे। प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) को एडीजीपी इंटेलिजेंस (ADGP Intelligence) पंजाब के साथ-साथ विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इस आदेश के जारी होने के बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हलचल देखने को मिली है। तबादलों की यह सूची पुलिस व्यवस्था में नए ऊर्जा और कार्यकुशलता लाने के उद्देश्य से की गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये अधिकारी अपने-अपने नए पदों पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।






