Indian Railways Fare Hike — भारतीय रेलवे (Indian Railways) में यात्रा करने वाले लोगों के लिए 1 जुलाई, 2025 से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार यात्री किराए में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा यह फैसला लिया गया है कि देशभर में चलने वाली मेल/एक्सप्रेस और एसी ट्रेनों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी पूरे भारत (India) में लागू होगी और इसका सीधा असर लाखों यात्रियों पर पड़ेगा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, मेल और एक्सप्रेस (नॉन-AC) ट्रेनों के टिकटों में अब 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी, जबकि एसी क्लास (AC Class) के टिकटों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि की जाएगी। हालांकि राहत की बात यह है कि 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए सेकंड क्लास और उपनगरीय (Suburban) टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा मासिक सीजन टिकट (Monthly Season Ticket) की कीमतें भी यथावत रहेंगी।
रेलवे द्वारा तय की गई नई किराया व्यवस्था के मुताबिक:
उपनगरीय ट्रेन किराए में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।
मासिक सीजन टिकट की दरें समान रहेंगी।
सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया यथावत रहेगा।
500 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए सेकंड क्लास में प्रति किलोमीटर आधे पैसे की वृद्धि होगी।
मेल और एक्सप्रेस (नॉन-AC) ट्रेनों में किराया प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ेगा।
AC क्लास में यह वृद्धि 2 पैसे प्रति किलोमीटर होगी।
तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव भी इस तारीख से लागू किया जा रहा है। रेलवे की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, 1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। यह बदलाव ऑनलाइन बुकिंग, रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और एजेंट्स के माध्यम से बुकिंग करने वाले सभी यात्रियों पर लागू होगा।
रेल मंत्रालय (Railway Ministry) का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि तत्काल योजना का लाभ वास्तविक यात्रियों को मिल सके और दलालों की भूमिका खत्म हो। इस नए सिस्टम के तहत अब बिना आधार वेरिफिकेशन के तत्काल टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। 10 जून, 2025 को इस संबंध में सभी रेलवे जोन को नोटिस जारी किया गया था।
सरकार और रेलवे की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि आम जनता को तत्काल टिकटों की सुविधा सरल, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से मिल सके। इसलिए इन बदलावों को लागू करने से पहले पूरी तैयारी कर ली गई है ताकि 1 जुलाई से यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।