आज इन शेयरों ने बाजार में मचाई खलबली, जानिए क्या है इनमें तेजी-मंदी की वजह

0

नई दिल्ली, 24अक्टूबर (The News Air) बाजार में आज भी कमजोरी देखने को मिल रही है निफ्टी 80.80 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 24,363.90 करे स्तर पर और सेंसेक्स 194.75 यानी 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 79,860 के आसपास दिख रहा है। आज के कारोबारी सत्र में SONA COMSTAR, HUL और VIP Ind में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। SONA COMSTAR 55.45 रुपए यानी 8.61 फीसदी की बढ़त के साथ 699 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, HUL 144.10 रुपए यानी 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 2519 रुपए के आसपास दिख रहा है। जबकि VIP Ind 21.10 रुपए यानी 4.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 487 रुपए के आसपास दिख रहा है।

SONA COMSTAR: SONA COMSTAR के ईवी कारोबार से होने वाली कमाई में बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ कंपनी ने अधिग्रहण के माध्यम से रेलवे कलपुर्जो के कारोबार में प्रवेश का फैसला लिया है। कंपनी के बोर्ड ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा के रेलवे उपकरण सेगमेंट के 1,600 करोड़ रुपये में अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर Neutral कॉल देते हुए 640 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 में आय और EBITDA अनुमान से 3 और 10 फीसदी कमजोर रहे हैं। ईवी में रेवेन्यू ट्रैक्शन को बढ़ाने के लिए ऑर्डरबुक की मजबूती बरकरार रही, लेकिन गैर-ईवी रेव ग्रोथ में कमी आई है। कमजोर ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025-27 के ईपीएस पूर्वानुमान में 7-10 फीसदी की कटौती की गई है।

दूसरी तिमाही में वॉल्यूम में गिरावट और शहरी मांग में कमी के कारण HUL आज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहा है। MORGAN STANLEY ने स्टॉक पर UNDERWEIGHT कॉल देते हुए 2110 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं, JEFFERIES ने BUY कॉल देते हुए 3130 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जबकि JPMORGAN ने OVERWEIGHT कॉल देते हुए 2870 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

JPMorgan का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में मंदी का असर मांग पर पड़ा है। प्राइसिंग पावर और बाजार हिस्सेदारी मजबूत हुई है। लेकिन दूसरी तिमाही का रेवेन्यू/EBITDA अनुमान से 1%/1.5% कम रहा, क्योंकि वॉल्यूम ग्रोथ में कमी रही है। दूसरी तिमाही का EBITDA मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा है। रेवेन्यू पूर्वानुमानों में मामूली नरमी के कारण वित्त वर्ष 2025-26 में EPS में 3% की कटौती की गई है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments