नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (The News Air): सोशल मीडिया पर कौन सा वीडियो कब सामने आएगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। हर दिन तरह-तरह के वीडियो पोस्ट होते हैं, और जो वीडियो अजीब या रोचक होते हैं, वे तेजी से वायरल भी हो जाते हैं। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह तो पता होगा कि किस तरह के वीडियो अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। कभी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी लोगों के टैलेंट के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। हाल ही में एक जुगाड़ वाला वीडियो सुर्खियों में है।
इंटरव्यू क्रैक करने का नया तरीका
इस वायरल वीडियो में एक लड़की अपने डेस्कटॉप के जरिए ऑनलाइन इंटरव्यू दे रही है। लेकिन (Viral Video) इस इंटरव्यू को पास करने के लिए उसने एक अनोखा हैक खोज निकाला है। उसने अपने फोन को ऑन कर दिया और उसे डेस्कटॉप के बीच में रख दिया है। फोन में AI चालू है, और जो सवाल इंटरव्यू लेने वाला पूछता है, (Viral Video) उसका जवाब AI तुरंत दे देता है। इस शानदार हैक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में क्या दिखा?
Whoa! She entered the job interview by turning on the AI on her phone and answered the questions professionally🙂
— Tansu Yegen (@TansuYegen) October 3, 2024
Courtesy: @TansuYegen (x)
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @TansuYegen नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “उसने अपने फोन पर AI चालू करके नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया और सवालों के जवाब प्रॉफेशनल तरीके से दिए।” खबर लिखे जाने तक (Viral Video) इस वीडियो को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “यह तो चीटिंग है।” तो वहीं दूसरे ने (Viral Video) लिखा, “इसलिए इंटरव्यू ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन ही होने चाहिए।” एक अन्य यूजर ने कहा, “AI हमारे लिए बड़ी समस्या बन रहा है।”