Tyre Stocks: दिग्गज टायर कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) इस वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड के ऐलान की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 5 अगस्त को होने वाली बैठक में फैसला होगा। कंपनी ने 28 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया है। अब शेयरों की बात करें तो बीएसई पर फिलहाल यह 0.67 फीसदी के उछाल के साथ 2,480.75 रुपये (Balkrishna Share Price) पर ट्रेड हो रहा है। इस महीने यह करीब 5 फीसदी मजबूत हुआ है।
Interim Dividend के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट
बालकृष्ण ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के पहले अंतरिम डिविडेंड के लिए फैसला कर लिया है। अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन रिकॉर्ड डेट तय कर लिया गया है। कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बालकृष्ण ने इस डिविडेंड के लिए 12 अगस्त 2023 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। कंपनी इसी दिन जून तिमाही के नतीजे जारी करेगी।
Balkrishna के शेयरों का कैसा रहा है प्रदर्शन
बालकृष्ण के शेयरों ने निवेशकों का अच्छी-खासी कमाई कराई है। पिछले साल 15 नवंबर 2022 को यह 1801 रुपये के भाव पर था। यह इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद खरीदारी बढ़ी और सात महीने में ही यह 40 फीसदी से अधिक उछलकर 21 जून 2023 को 2525 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा और एक महीने में यह डेढ़ फीसदी से अधिक फिसला है। इस साल यह 16 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।