टोहाना, 04 जनवरी (The News Air): किसान नेता राकेश टिकैत ने टोहाना में आयोजित किसान महापंचायत में स्पष्ट किया कि खनौरी बॉर्डर आंदोलन और टोहाना किसान महापंचायत का आपस में कोई संबंध नहीं है। टिकैत ने बताया कि खनौरी आंदोलन को वहां की स्थानीय कमेटी चला रही है, जबकि टोहाना में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में पंचायत आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि SKM पूरे देश में 7 जनवरी को पंचायत करेगा। टिकैत ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी नए आंदोलन की योजना नहीं है, लेकिन किसानों की मांगों के समर्थन में मीटिंग्स की जा रही हैं।
टिकैत ने एमएसपी गारंटी कानून को किसानों के लिए आवश्यक बताते हुए केंद्र सरकार पर दबाव डाला। उन्होंने कहा कि नए मसौदे का किसान कड़ा विरोध कर रहे हैं। डल्लेवाल के अनशन को लेकर टिकैत ने कहा कि यह फैसला उनकी कमेटी को करना है, लेकिन समर्थन में वे पहले ही उनसे मिल चुके हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी एकता को लेकर स्पष्ट रुख अपनाया है। टिकैत ने कहा कि जहां भी किसानों की समस्याएं हैं, उन्हें संयुक्त रूप से उठाया जाएगा।