हिसार : पुलिस मुठभेड़ के बाद जजपा नेता रविन्द्र सैनी के तीन हत्याराेपी गिरफ्तार

0
cliQ India Hindi

हरियाणा,17 जुलाई (The News Air): हांसीके जजपा नेता एवं हीरो मोटर्स के स्वामी रविन्द्र सैनी की हत्या करनेे वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हिसार एसटीएफ व हांसी सीआईए प्रथमकी संयुक्त कार्रवाई के दौरान मंगलवार रात लगभग साढ़े 12 बजे तीनों को हांसी क्षेत्रके गांव उमरा ड्रेन के पास हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरानतीनों के पैरों में गोलियां लगी हैं, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्तीकरवाया गया है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ेगए तीनों आरोपितों की पहचान रोहतक जिले के गांव खरक जाटान निवासी 24 वर्षीय योगेश,जींद जिले के गांव देवरड़ निवासी 20 वर्षीय सचिन उर्फ मंगतू व भिवानी जिले के उपमंडलतोशाम के समीप स्थित गांव पिंजोखरा निवासी 31 वर्षीय विकास उर्फ काशी के रूप में हुईहै।मामले के अनुसार हांसी में शहरके अंदर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार चुंगी के समीप स्थित सैनी मोटर्सके स्वामी व जजपा नेता रविन्द्र सैनी की 10 जुलाई शाम को 6 बजे तीन शूटरों द्वारा उनकेशोरूम के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

वारदात के समय रवींद्र सैनी फोन परबात करते हुए शोरूम बाहर आया था और इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों द्वारागोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे आरोपितोंकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी जिसमें तीन शूटरों द्वारा रविन्द्र सैनी को गोलियांमारने के बाद तीनों सड़क पर मोटरसाइकिल लिए खड़े एक अन्य युवक के साथ मोटरसाइकिल परबैठकर फरार हो गए थे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments