तरनतारन में नाले से तीन शव मिले

0

पंजाब, 07 नवंबर (The News Air): पंजाब के तरनतारन के विधानसभा हलका खेमकरण के गांव बैंका में बुधवार को उस समय दहशत फैल गई, जब वहां से गुजरने वाली ड्रेन से तीन लोगों के शव मिले। दो शव कंबल में लिपटे हुए थे, जबकि एक शव बोरी में था।

मृतकों के हाथ पैर बांधे गए थे, वहीं, उनके सिर व शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सारी सच्चाई सामने आएगी।

बाहर से लाकर शव ड्रेन में फैंके गए
गांव के सरपंच चमकौर सिंह ने बताया कि आज सुबह वहां से कुछ राहगीर गुजर रहे थे, तो उन्हें ड्रेन से बदबू आई। इसके बाद जब उन्होंने देखा तो उन्हें वहां पर शव दिखे। गांव ड्रेन से एक किलोमीटर दूर है। इसके बाद उनकी तरफ से पुलिस को सूचित किया गया। फिर पुलिस की टीमों ने पहुंचकर ड्रेन से शवों को निकाला। मौके पर जुटे लोगों का कहना था कि इन शवों को यहां पर फेंका गया है। बाहर से बहकर नहीं आए हैं, क्योंकि पानी बह नहीं रहा था।

पुलिस सारी चीजों की कर रही पड़ताल
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जैसे ही इस बारे में सूचना मिली थी हमारी टीमें पहुंच गई थी। अब मामले की पड़ताल की जा रही है। शव को निकाल लिया है। पुलिस की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है। अभी तक ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments