जी हां, ताजा आंकड़ों के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म जेलर की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है. अकेले बुक माई शो पोर्टल से ऑनलाइन टिकट बिक्री की संख्या में जेलर की 9 लाख एडवांस टिकट बिक चुकी हैं. वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में दूसरे नंबर पर सनी देओल की गदर 2 है. गदर 2 की कुल 3 लाख टिकट बिक चुकी हैं. तीसरे नंबर चिरंजीवी की भोला शंकर हैं, जिसके अब तक कुल 70 हजार टिकट बिकी हैं. आखिरी यानी चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 है.
Online Ticket Selling Count from Book My Show portal alone #Jailer – 9,00,000 #Gadar2 – 3,00,000 #BholaaShankar – 70,000 #OMG2 – 45,000 pic.twitter.com/v9rOdrHViQ
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 9, 2023
ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग में अब तक 45 हजार टिकट बिकी हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन सभी फिल्मों की एडवांस बुकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी. वहीं रजनीकांत भी जेलर से दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म अन्नात्थे में देखा गया था. अक्षय कुमार ही ओएमजी 2 साल 2012 में आई ओएमजी का सीक्वल है. वहीं चिरंजीवी आखिरी बार फिल्म वाल्टेयर वीरय्या में नजर आए थे.