Priyanka Gandhi Viral Video संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जहां एक तरफ सदन के अंदर सियासी घमासान मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ संसद परिसर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सियासी सरगर्मियों के बीच सबके दिलों को छू लिया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सादगी और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करती नजर आ रही हैं।
बुधवार को संसद परिसर में एक बेहद भावुक पल देखने को मिला। एक दिव्यांग महिला, जो चलने-फिरने में असमर्थ थी, काफी समय से प्रियंका गांधी से मिलने की आस लगाए बैठी थी। उसके कदम भले ही कमजोर थे, लेकिन उसका हौसला और प्रियंका गांधी से मिलने की उसकी इच्छा बेहद मजबूत थी। जैसे ही प्रियंका गांधी को इस बात की खबर मिली, उन्होंने जो किया, उसने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।
एक दिल को छू लेने वाला पल ❤️
संसद परिसर में एक दिव्यांग महिला की इच्छा पर, कांग्रेस महासचिव एवं सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी ने उनसे बड़े स्नेह और अपनापन भरे अंदाज़ में मुलाकात की। pic.twitter.com/FovikaEFPt
— Indian Youth Congress (@IYC) December 3, 2025
जमीन पर बैठकर की बातचीत
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी ने न केवल उस महिला के पास जाकर उससे मुलाकात की, बल्कि वह जमीन पर बैठकर बड़े आत्मीय भाव से उससे बातें करने लगीं। उन्होंने महिला का हाथ अपने हाथों में थामा और उसकी बातें बड़े ध्यान से सुनीं। प्रियंका गांधी को अपने इतने करीब और जमीन पर बैठा देख दिव्यांग महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान तैर गई।
फोटो के लिए भी दिया वक्त
इतना ही नहीं, जब दिव्यांग महिला के साथ आई दूसरी महिला ने प्रियंका गांधी के साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, तो प्रियंका ने उन्हें निराश नहीं किया। वह थोड़ी देर और वहीं बैठी रहीं और मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई। उनकी इस सादगी ने वहां मौजूद हर शख्स को प्रभावित किया। कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह एक “प्यारी सी मुलाकात” थी, जहां प्रियंका गांधी ने अपनी प्रशंसक की इच्छा को बड़े ही खास अंदाज में पूरा किया।
प्रदूषण पर भी बोलीं प्रियंका
संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर भी चिंता जताई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इस मौसम का मजा लें, बाहर देखें क्या स्थिति बनी हुई है।” प्रियंका ने कहा कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग सांस नहीं ले पा रहे हैं, हर साल स्थिति बिगड़ती जा रही है, लेकिन सिर्फ बयानबाजी होती है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं। उन्होंने मांग की कि सरकार को तुरंत कड़े कदम उठाने चाहिए।
सोनिया गांधी ने भी किया प्रदर्शन
इस बीच, संसद भवन परिसर में विपक्षी नेताओं ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें सोनिया गांधी भी शामिल हुईं। विपक्षी सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रधानमंत्री से बयानबाजी बंद करने और तुरंत एक्शन लेने की मांग की। कुछ सांसदों ने प्रदूषण की गंभीरता को दिखाने के लिए मास्क पहनकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मुख्य बातें (Key Points)
-
प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में एक दिव्यांग महिला से जमीन पर बैठकर मुलाकात की।
-
दिव्यांग महिला काफी समय से प्रियंका गांधी से मिलने का इंतजार कर रही थी।
-
प्रियंका ने प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार को घेरा और ठोस कार्रवाई की मांग की।
-
सोनिया गांधी सहित विपक्षी नेताओं ने प्रदूषण के खिलाफ संसद में प्रदर्शन किया।






