Gadar 2: ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जब रिलीज हुई थी तो इसने सिनेमाघर में तहलका मचा दिया था. निर्देशक अनिल शर्मा 22 साल बाद गदर 2 (Gadar 2) लेकर आ रहे है. इस बार फिल्म में जहां कुछ पुराने चेहरे दर्शक मिस करेंगे तो कुछ नये चेहरे भी दिखेंगे. मूवी में खलनायक की भूमिका रोहित चौधरी निभा रहे है. हालांकि उनका किरदार छोटा सा है, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. रोहित ने इसपर बात की है.
गदर 2 में रोहित चौधरी की एंट्री
गदर 2 में रोहित चौधरी एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे. एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में एक्टर ने कहा, निर्देशक अनिल और वह लंबे समय से दोस्त है. अनिल ने एक दोस्त के तौर पर उन्हें फिल्म में एक छोटा सा रोल ऑफर किया था, लेकिन उनका रोल एक पूरा किरदार बन गया. उन्होंने बताया कि वो कहानी के दूसरे खलनायक है. उन्हें ये रोल प्ले करने में काफी मजा आया. रोहित ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ये रोल फिल्म में बढ़ाया गया.
रोहित चौधरी ने कही ये बात
रोहित चौधरी ने ये भी बताया कि निर्देशक अनिल शर्मा को उनका काम पसन्द आया इसलिए उनका रोल बढ़ाया गया. इस पूरी गदर यात्रा की यही विशेषता रही है. इसके अलावा वो फिल्म अपने 2 में भी एक मुक्केबाज के रोल में नजर आएंगे. बता दें कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में अमरीश पुरी विलेन के रोल में दिखे थे. हालांकि एक्टर का 2005 में निधन हो गया था. वहीं, गदर 2 में इस बार विलेन के रोल में मनीष वाधवा भी दिखेंगे.