Pulwama Encounter : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली जब मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले 48 घंटे के भीतर कुल 6 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं, जिनमें सबसे चर्चित नाम शाहिद कुताय (Shahid Qutay) का है, जो लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में था।
शाहिद कुताय वही आतंकी था जिसने अप्रैल 2024 में दानिश रिजॉर्ट (Danish Resort) पर हमला किया था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक (German Tourists) और उनका ड्राइवर घायल हुआ था। इतना ही नहीं, उसने मई 2023 में शोपियां (Shopian) के भाजपा (BJP) से जुड़े एक सरपंच (Sarpanch) की भी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस वजह से उसे ‘ए’ कैटिगरी का आतंकी घोषित किया गया था। वह शोपियां के ही हीरापोरा (Heerapora) इलाके का रहने वाला था और मार्च 2023 में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़ा था। जल्द ही वह संगठन का टॉप कमांडर बन गया और सुरक्षाबलों के निशाने पर आ गया।
पिछले कुछ दिनों से शाहिद की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। मंगलवार को वह जैसे ही सुरक्षा बलों के संपर्क में आया, फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में शाहिद के साथ शोपियां का एक और आतंकी अदनान शफी (Adnan Shafi) भी मारा गया। तीसरे आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इसके बाद गुरुवार को नादर (Nadar) और त्राल (Tral) इलाकों में ताजा मुठभेड़ में तीन और आतंकियों को मार गिराया गया।
सुरक्षा बलों ने शाहिद कुताय का घर पहले ही ढहा दिया था और अब उसकी फाइल पूरी तरह बंद कर दी गई है। उसके खिलाफ कई गंभीर आरोप थे, जिनमें सरपंच की हत्या से लेकर विदेशी नागरिकों पर हमला तक शामिल था।
सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही नहीं, बल्कि सीमा पार भी आतंकियों के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। हाल ही में एक रात में पाकिस्तान (Pakistan) और पीओके (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं, कश्मीर के भीतर आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की आक्रामक रणनीति के तहत इन कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद से यह स्पष्ट हो गया था कि अब आतंक के खिलाफ नरमी की कोई गुंजाइश नहीं है। पुलवामा में शाहिद की मौत और अन्य आतंकियों के खात्मे से यह संदेश और मजबूत हुआ है कि भारत में आतंक के लिए कोई जगह नहीं बची है।