आज से मई सीरीज की मजबूत शुरूआत हुई। निफ्टी 18000 को छूने को बेताब नजर आया। RIL, L&T, ITC और TCS जैसे दिग्गजों शेयरों ने बाजार में जोश भरा। उधर मिडकैप इंडेक्स 3 महीने के उच्चम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन बैंक शेयरों में आज थोड़ी सुस्ती दिख रही है। विप्रो ने 12000 करोड़ के शेयर बायबैक का ऐलान किया तो शेयर में जोश नजर आया। कमजोर नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर करीब 3 परसेंट ऊपर चढ़ गये। आज दूसरे IT शेयरों में भी अच्छी रौनक देखने को मिली। वहीं आज डीलिंग रूम्स में सिंजीन और आरती इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला। दोनों स्टॉक्स में आज डीलिंग रूम्स में खरीदारी करने की सलाह दी है। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने ये जानकारी हासिल की है।
यतन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स अपने क्लाइंट्स को सिंजीन के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि FIIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स की इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक शेयर 2-3% चढ़ सकता है। शेयर में नई खरीदारी हुई और इसका ओपन इंटरेस्ट 15% बढ़ा है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आरती इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का इस शेयर में पोजीशनल लक्ष्य 600 रुपये प्रति शेयर है। उनका कहना है कि आज HNIs द्वारा शेयर में खरीदारी की गई है। शेयर में नई खरीदारी हुई है और इसका ओपन इंटरेस्ट 19% बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)