फ्री के ये ऐप रखेंगे सुरक्षित, यूज करने का आसान तरीका यहां जानें

0

मुसीबत कभी भी और कहीं भी आ सकती है. ऐसे में सही समय पर समाधान न मिलने पर बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. हमें मुसीबत में आपातकालीन सहायता कैसे मिल सकती है, इसके बारे में जानकारी रखना जरूरी है. अगर आप हमेशा अपना फोन साथ लेकर चलते हैं तो ये किसी भी किस्म की इमरजेंसी में फरिश्ते का काम कर सकता है. आइए जानते हैं आपातकाल में काम आने वाले कुछ जरूरी फीचर्स और एप्स के बारे में.

112 इंडिया ऐप

भारत सरकार ने इंडिया 112 एप लॉन्च किया है. इससे पुलिस, रेलवे, फायर ब्रिगेड एसओएस बटन मिलता है. इसे दबाने पर और मेडिकल मदद मिल जाती है. एप में इसके अलग आइकन बने हुए हैं. इन्हें टैप करते ही संबंधित लोकेशन पर मदद मिल जाएगी. पहले आप एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं को रजिस्टर कर लें.

बी सेफ

इसी तरह का एक एप बीसेफ है. इसमें इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को लाइव लोकेशन पहुंचती है. साथ ही फोन के कैमरा और माइक भी ऑन हो जाते हैं, जिससे दोस्त और रिश्तेदार देख सुन सकते हैं. वाइस कमांड से भी फीचर्स एक्टिवेट कर सकते हैं.

ई-रक्तकोश

इमरजेंसी में खून की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक्स का चक्कर लगाना पड़ता है. ऐसे में मरीज ई-रक्तकोश वेबसाइट पर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वेबसाइट पर अपने राज्य के ऑप्शन को सिलेक्ट कर, अपने जिले का नाम, ब्लड ग्रुप सिलेक्ट करें. आपके Raksh नजदीकी ब्लड बैंक की जानकारी आपको मिल जाएगी.

लॉक स्क्रीन इमरजेंसी फीचर

यह फीचर फोन में इनबिल्ट होता है. आप अपनी लॉक स्क्रीन पर इमरजेंसी कॉल को दबाकर इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं. इन तरीकों से एक्टिव करें अपने फोन में ये फीचर.

एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें फीचर ऑन
  • सेटिंग में जाकर सेफ्टी और इमरजेंसी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद अपनी मेडिकल जानकारी व इमरजेंसी कांटेक्ट दर्ज कर दीजिए.
आईफोन यूजर्स के लिए ये हैं स्टेप
  • आईफोन में इसके लिए हेल्थ एप दिया है.
  • इसे ओपन कर अपनी मेडिकल जानकारी भर दीजिए
  • यहां इमरजेंसी कॉन्टेक्ट में अपने परिवार और रिश्तेदारों के नंबर दर्ज कर दीजिए.
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments