महाराष्ट्र, 14 अक्टूबर (The News Air): मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है. यहां पर लोग दूर-दूर से अपने सपनों को साकार करने और किस्मत को आजमाने के लिए आते हैं. इस शहर का इतिहास बहुत पूराना है, पहले इस बम्बई के नाम से जाना जाता है फिर 1996 में इस शहर का नाम बदलकर मुंबई कर दिया गया. वहीं मुंबई में कई लोग घूमने के लिए जाते हैं यहां जुहू बीच, वर्सोवा बीच, अक्सा बीच, गोराई बीच और गिरगांव चौपाटी बहुत प्रसिद्ध है. यहां कुछ आकर्षक सौंदर्य और शांत वातावरण में कुछ समय बिताकर मन प्रसन्न हो जाता है. इसके इलावा भी यहां घूमने के लिए बहुत ही जगहें.
मुंबई जाने का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं, कोई अपने सपनों को साकार करने के लिए तो कोई घूमने के लिए यहां जाना पसंद करते हैं. मुंबई में घूमने के लिए खूबसूरत समुद्री तट के अलावा बहुत ही जगहें हैं. वहीं इसके आसपास बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन स्थित हैं. अगर आप भी मुंबई घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो शहर के आसपास मौजूद इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.
कर्जत
मुंबई से कर्जत लगभग 62 किमी की दूरी पर स्थित है जहां पहुंचने लगभग 1 घंटा 30 मिनट लगेंगे. ये महाराष्ट्र के रायगढ़ जिल में सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. मानसून के दौरान इस जगह की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. यहां आपके व्हाइट वाटर राफ्टिंग, वैली क्रॉसिंग और ट्रैकिंग जैसे एक्टविटी करने का मौका मिल सकता है. इसका अलावा आप यहां पर कोंडाना गुफाएं, भोर घाट, उल्हास घाटी, पेठ किला और इनके आसपास की कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.
माथेरान
मुंबई से माथेरान लगभग 85 किमी की दूरी पर स्थित है. ये भी मुंबई के सबसे नजदीक के हिल स्टेशनों में से एक है. अगर आप शहर की बिजी और भिड़भाड़ वाली जगह से दूर कहीं शांति में जाकर कुछ समय बिताना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं. माथेरान में लुइसा पॉइट, हार्ट पॉइंट और पोर्क्यूपाइन पॉइंट जैसे लगभग 33 व्यू पॉइंट है. अगर आप मुंबई के पास रहते हैं तो यहां भी छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते हैं.
मालशेज घाट
अगर आप मुंबई घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप एक दिन में मालशेज घाट घूमने के लिए भी समय निकालर घूमने जा सकते हैं. ये मुंबई से लगभग 128 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां का प्राकृतिक दृश्य बहुत खूबसूरत होता है. दूधियां झरने और कई तरही के जीव जंतु और वनस्पति आपको यहां देखने को मिलेंगे. मानसून के दौरान आपको यहां गुलाब राजहंस देखने को मिलेंगे. यहां पर अजोबा हिल किला, हरिश्चंद्रगढ़ किला मालशेज घाट और कोंकण जब जैसी कई जगहें घूमने के लिए हैं.