ऑपरेशन सर्प विनाश को लेकर भारतीय सेना के सामने ये हैं चुनौतियां, फिर भी कम नहीं हो रहा जवानों का हौसला

0
ऑपरेशन सर्प

इंडियन ऑर्मी आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन सर्प विनाश चला रही है। ऐसे में इंडिया टीवी सेना के साथ हिल काका की पहाड़ियों पर पहुंचा, जहां इंडिया टीवी ने ऑपरेशन सर्प विनाश के सामने खड़ी चुनौतियों के बारे में समझने की कोशिश की। ये पहाड़ियाँ हैं क़रीबन 15 हज़ार फ़ीट की ऊंची है, इसके अंदर हज़ारों की संख्या में गुफाएं हैं, ढोंग है और उसके अंदर अंडरग्राउंड बंकर भी हैं।

150 किलोमीटर तक चल रहा ऑपरेशन

इस समय पूरी लड़ाई आतंकियों के साथ जंगल वारफेयर की है, इसके तहत बदलवा डोडा किश्तवाड़ राजौरी और पुँछ के इलाकों में क़रीबन 150 किलोमीटर तक भारतीय सेना का ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 जारी है। इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती है यहां की खड़ी चढ़ाई, हज़ारों की संख्या में गुफाएं और प्राकृतिक तौर पर बने हुए चट्टानों के बीच में से रास्ते। साथ में जंगली जानवर और चारों तरफ़ बने हुए डोग।  आतंकी पूरी तैयारी के साथ आए हैं और इसीलिए उन्होंने स्थानीय लोगों को डरा धमकाकर और अपने ओवर ग्राउंड वर्कर के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार किया है लेकिन सेना ने इसे विफल करने की पूरी तैयारी कर दी है।

1000 से ज़्यादा गुफाएं

इन पहाड़ियों पर घने जंगल है, कोई रास्ता नहीं है, पहाड़ में 1000 से ज़्यादा गुफाएं हैं, थर्मल कैमरे में भी तस्वीर न आए ऐसी चट्टानें हैं। द्रोण और बाक़ी हथियार का भी इस्तेमाल करने के बावजूद भी घने जंगलों में आतंकियों का पता लगाना मुश्किल है। एक तरफ़ सीधी चढ़ाई है तो दूसरी तरफ़ खाई इसकी आतंकियों को मदद मिल रही है। जानकारी के मुताबिक़ लोकल, जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ SOG की टीम मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम देगी। सेना का लक्ष्य है कि आतंकियों का जल्द ही खात्मा कर दिया है।

2003 में यहीं छिपते थे लश्कर और जैश के आतंकी

साल 2003 में यहीं पर ऑपरेशन स्वर्ग व विनाश के तहत लश्कर और जैश के आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया था। लश्कर और जैश के आतंकी यहीं रहते थे, यहीं पर ट्रेनिंग करते थे। यही कारण है कि इसे मिनी पाकिस्तान कहा जाता था। इंडियन आर्मी ने यहाँ के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ऑपरेशन सर्प विनाश शुरू किया जिसमें 65 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments