ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए….

0

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते यस सिक्योरिटीज के लक्ष्मीकांत शुक्ला, फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल और मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

यस सिक्योरिटीज के लक्ष्मीकांत शुक्ला का कमाईवाला शेयरः BUY Ashok Leyland

लक्ष्मीकांत शुक्ला ने इस स्टॉक में 229 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 245 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 225 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Atul Ltd

मधु बंसल ने इस स्टॉक में 7053 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6790 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 7650 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Coromandal International

अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 1633 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1726 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1592 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

यस सिक्योरिटीज के लक्ष्मीकांत शुक्ला का कमाईवाला शेयरः BUY Grasim

लक्ष्मीकांत शुक्ला ने इस स्टॉक में 2795 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2980 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2730 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Balkrishna Industries

मधु बंसल ने इस स्टॉक में 3187 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3090 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3470 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Data Patterns

अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 3211 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3490 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3132 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

यस सिक्योरिटीज के लक्ष्मीकांत शुक्ला का कमाईवाला शेयरः BUY Bharti Airtel

लक्ष्मीकांत शुक्ला ने इस स्टॉक में 1467 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1550 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1440 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY United Spirits

मधु बंसल ने इस स्टॉक में 1304 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1270 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1425 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY LIC

अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 1140 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1210 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1110 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

डिस्क्लेमरः बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। The News Air इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments