हरियाणा के अंबाला में डीजे का काम करने वाले युवक छर्रे लगने से घायल हो गया। गांव खाड़ूखेड़ा में डीजे नाइट के दौरान अचानक हवाई फायरिंग होने लगी। हवाई फायरिंग के दौरान ही छर्रे लगने से युवक घायल हो गया।
घायल की पहचान नगला जट्टान गांव निवासी मंजीत के रूप में हुई है। घायल होने के बाद मंजीत को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है।
साहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद मंजीत के साथियों का बयान लिया। जिसमे उसके साथियों ने बताया की मंजीत डीजे का काम करता है। वह डीजे नाइट पार्टी में डीजे वालों के साथ गया था।वहां पार्टी के दौरान अचानक किसी ने हवाई फायरिंग कर दी।
हवाई फायरिंग करते समय घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। इसी बीच धमाके के साथ, कुछ छर्रे आकर युवक की बाजू में लग गए। जिससे मंजीत खून से सन गया और बुरी तरह घायल हो गया।
साहा थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक मंजीत का बयान नही लिया गया है। मंजीत का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारी चंडीगढ़ भी गए थे। लेकिन चिकित्सकों ने युवक को बयान देने के लिए अनफिट बताया है।मंजीत का बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।






