सुनीता विलियम्स की घर वापसी का इंतजार अब ज्यादा नहीं…NASA से आई ‘गुड न्यूज़’

0

भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने एक बड़ी ‘गुड न्यूज़’ दी है. करीब 55 दिन से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की वापसी अब कुछ ही कदम दूर है.

5 जून को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे, दोनों को 8 दिन में अपना मिशन पूरा कर 13 जून को धरती पर वापसी करनी थी. लेकिन स्टारलाइनर विमान में आई तकनीकी खामी के कारण दोनों की वापसी मुश्किल हो गई. मजबूरन NASA को उनकी वापसी का मिशन टालना पड़ा.

विलियम्स-विल्मोर पर NASA ने दी ‘गुड न्यूज़’

NASA ने 27 जुलाई को स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट का डॉक्ड हॉट फायर टेस्ट किया गया था, इसके परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए नासा ने बताया है कि टेस्ट किए गए सभी थ्रस्टर्स थ्रस्ट और चैम्बर दबाव के आधार पर अपने प्रारंभिक स्तर पर वापस आ गए हैं. इसके अलावा इंजीनियर्स की टीम ने स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट में हीलियम गैस की आपूर्ति और रिसाव की भी जांच की, इस दौरान वापसी यात्रा के लिए जरूरी मार्जिन की पुष्टी भी इंजीनियर्स की टीम ने की है.

इस टेस्टिंग के बाद हीलियम मैनिफोल्ड्स को बंद कर दिया गया है, अब स्टारलाइनर के अनडॉक होने से पहले इसका परीक्षण किया जाएगा. न्यू मेक्सिको में नासा की एक टीम हॉट फायर टेस्ट और थ्रस्टर के ग्राउंड टेस्टिंग डेटा की समीक्षा कर रही है. इस समीक्षा के बाद नासा और स्टारलाइनर की टीम दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को लेकर एक तारीख तय कर सकती है.

वापसी की तारीख का ऐलान जल्द!

एक ओर नासा की ग्राउंड टीमें स्टारलाइनर की धरती पर वापसी को लेकर काम कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS में मौजूद अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ काम करना रहे हैं. इससे पहले 29 जुलाई को, विल्मोर और विलियम्स ने अपने अंतरिक्ष यान में प्रवेश किया था और इसके वॉटर सिस्टम की जांच की थी.

NASA से मिले इस ताजा अपडेट के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर सकुशल वापसी की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. माना जा रहा है कि अब बस कुछ ही दिनों में नासा दोनों को वापस लाने के मिशन की संभावित तारीख बता सकता है. हालांकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में सुनीता विलियम्स समेत कई अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं, हाल ही में नासा ने पेरिस ओलंपिक को लेकर इनका एक वीडियो संदेश भी जारी किया था जिसमें सभी अंतरिक्ष यात्री ओलंपिक की मशाल का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लिए दिखाई दे रहे थे.

8 दिन का मिशन…महीनों का इंतज़ार!

भारतवंशी सुनीता विलियम्स को 1998 में नासा ने एस्ट्रोनॉट चुना था. वर्ष 1965 में अमेरिका में जन्मी सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पांड्या भारतीय थे, जो कि 1958 में गुजरात के अहमदाबाद से अमेरिका जाकर बस गए. यह कोई पहला मौका नहीं है जब सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष मिशन पर गईं हों, वो पहले भी दो बार अंतरिक्ष की यात्रा कर चुकी हैं. सुनीता इससे पहले 2006 और 2012 में अंतरिक्ष जा चुकी हैं.

हालांकि इस बार उनका मिशन महज 8 दिनों का होना था लेकिन अब इसे करीब 55 दिन बीत चुके हैं. देखना होगा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वापसी के लिए अभी और कितने दिनों का इंतजार करना होगा?

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments