चंपई सोरेन की नाराजगी और उनके पार्टी छोड़ने के मामले पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह सब अफवाह है. वह कहीं नहीं जा रहे. बीजेपी सरकार को किसी भी कीमत पर गिराना चाहती है. बीजेपी बौखला गई है. महतो ने कहा कि चंपई सोरेन पार्टी के बहुत ही समर्पित और सरकार के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाले पद पर हैं.
केशव महतो ने कहा कि पार्टी और गठबंधन ने उन्हें काफी सम्मान देने का काम किया है. वह अपने निजी दौरे पर दिल्ली गए हैं इसलिए यह सब अफवाह फैलाई जा रही है. यह सारा खेल बीजेपी का है. समय-समय पर बीजेपी षड्यंत्र रचती रहती है ताकि किसी भी तरह से सरकार को अस्थिर किया जाए. हर तरह का प्रलोभन विधायकों को दिया जा रहा है लेकिन गठबंधन के सभी विधायक एकजुट हैं.
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह कहां जाएंगे, यह उनका व्यक्तिगत मामला है. चंपई सोरेन से पार्टी की तरफ से बातचीत के मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है. किसी के आने-जाने से पार्टी और संगठन को कोई नुकसान होने वाला नहीं है.
अटकलों पर लगाया विराम, जाहिर की नाराजगी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चंपई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं. रविवार को जब वो दिल्ली आए थे तो उन्होंने बीजेपी में जाने की अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा हम जहां पर हैं वहीं पर हैं. मगर चीजें थी जो अभी खुलकर सामने नहीं आई थी. शाम में चंपई ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और अपनी नाराजगी जाहिर की.
चंपई ने कहा कि मेरे लिए सभी विकल्प खुले हैं. झारखंड का मुख्यमंत्री रहते हुए मेरा अपमान हुआ था. विधायक दल की बैठक में मैंने भारी मन से कहा था कि आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे. पहला, राजनीति से सन्यास लेना, दूसरा- अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा- इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना.