अमृतसर के हनुमान मंदिर में चोरी, पुलिस को 14 तक अल्टीमेटम

0
the news air
अमृतसर के हनुमान मंदिर में चोरी: गोलक खोल चढ़ावा, चांदी

अमृतसर (The News Air) पंजाब के अमृतसर में हनुमान मंदिर में चोरों ने शनिवार-रविवार की मध्य रात को चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने गोलक तोड़ मंदिर के चढ़ावे के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी, त्रिशूल, गागर व कीमती गहने भी चुरा लिए हैं। मंदिर कमेटी ने पुलिस को मंगलवार तक का अल्टीमेटम दे दिया है।

टूटी गुल्लक का लॉक दिखाते हुए।

टूटी गुल्लक का लॉक दिखाते हुए।

मंदिर कमेटी के सदस्य अमित ने जानकारी दी कि सुबह जब मंदिर खोलने का समय हुआ तो अंदर सब बिखरा हुआ था। चोरों को अंदर रखे सामान व पैसों की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी है। चोर बाहर से सीढ़ी लगा कर मंदिर में दाखिल हुए। मंदिर के अंदर से गोलक में रखे पैसे, चांदी की गागर, त्रिशूल, श्री कृष्ण की चांदी की बांसुरी और अन्य कीमती आभूषण चुरा ले गए हैं। तकरीबन 15-16 लाख का नुकसान हुआ है।

मंदिर कमेटी से बातचीत कर आश्वासन देते हुए पुलिस।

मंदिर कमेटी से बातचीत कर आश्वासन देते हुए पुलिस।

100 गज की दूरी पर पुलिस चौकी

हैरानी की बात है कि इस मंदिर में यह तीसरी बार हुई घटना है। पहले भी दो बार चोर इस मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। हैरानी की बात है कि थाना छेहर्टा के अंतर्गत आती छेहर्टा चौकी इस मंदिर से 100 गज की दूरी पर है। इसके बावजूद यहां तीन बार चोरी की घटनाएं हो गई हैं।

मंगलवार के बाद धरना

मंदिर कमेटी ने पुलिस को मामला सुलझाने व चुराया सामान ढूंढने के लिए मंगलवार तक का अल्टीमेटम दे दिया है। उनका कहना है कि मंदिर से 100 गज की दूरी पर चौकी होने पर भी कोई सुरक्षा नहीं है। अगर मंगलवार तक सामान ना मिला तो धरना देकर सड़क जाम की जाएगी।

पुलिस ने चोरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि टेक्निकल व सूचना के आधार पर चोरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments