फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फिरोजपुर में ससुराल पक्ष से परेशान होकर दो बच्चों की मां ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतका ने बेडरूम की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास व देवर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में मृतक 30 वर्षीय छिंदर कौर की मां वीरो रानी निवासी खालसा कॉलोनी फिरोजपुर ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह लगभग 9 साल पहले कुलविंदर सिंह पुत्र बुडा सिंह निवाासी झुग्गे केसर सिंह वाला फिरोजपुर के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों को एक छह साल की बेटी व चार साल का एक बेटा है। ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।
मृतका ने दीवार पर लिखा सुसाइड नोट।
देवर ने चरित्र पर उठाए सवाल
उसके चरित्र को लेकर उसके देवर द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। इसमें उसके पति व सास ने भी उनकी बेटी को मारा-पीटा व प्रताड़ित किया। जिससे आजिज आकर बेटी ने दीवार पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा ससुराल परिवार है। उसके बाद बेटी ने छत के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
शनिवार दोपहर किया गया अंतिम संस्कार
बयान के आधार पर थाना सदर फिरोजपुर पुलिस के ASI विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी पति कुलविंदर सिंह, सास प्रीतो व देवर राजू पर IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर शव का अंतिम संस्कार किया गया।