Pahalgam Terror Attack Navy Officer Death: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लेफ्टिनेंट (Lieutenant) विनय नरवाल (Vinay Narwal) शहीद हो गए। नई दिल्ली (New Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पहुंचा, पत्नी का दर्द छलक पड़ा। ताबूत से लिपटकर रोती हुई उनकी पत्नी बार-बार कहती रही, “मैं कैसे जिऊंगी? कैसे रहूंगी?” यह दृश्य हर किसी की आंखों को नम कर गया। सबसे दुखद पहलू यह रहा कि इस दंपत्ति की शादी महज सात दिन पहले, 16 अप्रैल को हुई थी।
#WATCH | Delhi | Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal's wife bids an emotional farewell to her husband, who was killed in the Pahalgam terror attack
The couple got married on April 16. pic.twitter.com/KJpLEeyxfJ
— ANI (@ANI) April 23, 2025
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी (Admiral Dinesh K Tripathi) भी उपस्थित रहे। उनके साथ एयर चीफ (Air Chief) और दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस घटना ने पूरे देश में शोक की लहर दौड़ा दी है।
26 वर्षीय विनय नरवाल हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) जिले के भुसली गांव (Bhusli Village) के रहने वाले थे। हाल ही में शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम पहुंचे थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। नरवाल के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पूरे परिवार और मोहल्ले में उनकी शादी का जश्न मनाया जा रहा था, लेकिन अचानक इस दुखद समाचार ने सबकुछ बदल कर रख दिया।
उनकी एक पड़ोसी सीमा (Seema) ने बताया कि घर पर भव्य समारोह हुए थे, जहां पूरा मोहल्ला एकत्रित होकर खुशी मना रहा था। सीमा के अनुसार, विनय ने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और फिर भारतीय नौसेना में अधिकारी बने थे। उन्होंने आगे बताया कि नवविवाहित जोड़ा स्विट्जरलैंड (Switzerland) में हनीमून की योजना बना रहा था, लेकिन छुट्टियों के कारण कश्मीर (Kashmir) जाने का फैसला किया। दुखद है कि यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन गई।
यह भी ध्यान देने योग्य है कि मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकवादी सेना की वर्दी में पहलगाम पहुंचे थे। उन्होंने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर, हिन्दू पहचान मिलने पर उन पर गोलियां बरसा दीं। इस आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। इस हमले की समय-संदर्भ भी काफी अहम है क्योंकि इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सऊदी अरब (Saudi Arabia) के दो दिवसीय दौरे पर थे और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स (JD Vance) सपरिवार भारत दौरे पर आए हुए थे। इस हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है।