दुनिया की सबसे फेमस क्रिकेट लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन का वक्त बाकी रह गया है। भारत सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस लीग का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। IPL का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह टूर्नामेंट 21 मई तक खेला जाएगा। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजें अपने घरेलू मैदान पर सात और बाहरी मैदानों पर भी सात मैच खेलेंगी। इस बार IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
28 मई को खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच
प्लेऑफ और फाइनल मैच कहां पर खेले जाएंगे फिलहाल इस बात का कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। IPL का फाइनल मैच 28 मई 2023 के दिन खेला जाना है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स अपने मैच गुवाहाटी में खेलेगी इसके बाद वो अपने दो मैच जयपुर में खेलेगी। इसी तरह पंजाब किंग्स मोहाली में अपने पांच घरेलू मैच खेलेगी और फिर अपने आखिरी दो घरेलू मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी। आइये डालते हैं एक नजर IPL में हिस्सा लेने वाली टीमों और उनके कैप्टन पर।
होम अवे फॉर्मैट में खेला जाएगा IPL का 16वां सीजन
बता दें कि इस बार IPL का 16वां सीजन होम अवे फॉर्मैट में खेला जाएगा। साथ ही इस बार के सीजन में टोटल 18 डबल हेडर मुकाबले खेला जाएंगे। डबल हेडर मैच का मतलब है कि एक मैच दोपहर में खेला जाएगा और दूसरा शाम के वक्त खेला जाएगा। 1 अप्रैल 2023 को सीजन का पहला डबल-हेडर मैच खेला जाएगा जहां पर पंजाब किंग्स मोहाली में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलेगी। वहीं दूसरा मैच शाम के वक्त लखनऊ सुप जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच लखनऊ में खेला जाएगा। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे वहीं शाम के वक्त होने वाले मैचों की शुरुआत 7.30 बजे से होगी। आप यहां IPL 2023 के पूरे टाइम टेबल को चेक भी कर सकते हैं।