फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली फर्म Emkay Global के शेयरों में आज गुरुवार को अपर सर्किट लगा है। इस स्टॉक में आज 20 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह शेयर NSE पर 80.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी अब म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री कर सकती है। इसके लिए Emkay Global को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस घोषणा के बाद निवेशक इसके शेयरों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
एमके ग्लोबल ने क्या कहा?
एमके ग्लोबल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (म्यूचुअल फंड) रेगुलेशन 1996 के तहत म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए सेबी के इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। स्टॉक ने अप्रैल 2022 में 52-वीक हाई यानी 122.65 रुपये के लेवल को छू लिया था। वहीं, इस स्टॉक के 52-वीक का निचला स्तर 61.05 रुपये है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
एमके ग्लोबल के शेयरों में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने महज 2.75 फीसदी मुनाफा कराया है। इस साल अब तक शेयरों में 3.35 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक साल में निवेशकों को 30 फीसदी का घाटा हुआ है। वहीं, पिछले 3 सालों में इस स्टॉक ने 200 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
कंपनी के बारे में
कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ मिलकर एक डायवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी अपने कस्टमर्स को मुख्य रूप से स्टॉक, कमोडिटी और करेंसी ब्रोकिंग, लेंडिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग जैसी सेवाएं देती है। इसके साथ ही ग्राहक डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट सर्विसेज, एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज, वेल्थ मैनेजमेंट जैसी सेवाओं का फायदा भी उठा सकते हैं। कंपनी अपने कस्टमर्स को इन्वेस्टमेंट से जुड़ी सलाह भी देती है।






