जुलाई सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में रफ्तार नजर आ रही है। निफ्टी 19800 के ऊपर कारोबार करता दिखाई दे रहा है। बैंक निफ्टी में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप इंडेक्स ने आज नया शिखर छुआ है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने पीएफसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने इंफोसिस में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने डिवीज लैब पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने मार्कसंस फार्मा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः PFC
मानस जायसवाल ने PFC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 250 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 9.85 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 14 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6.50 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Infosys Future
आशीष बहेती ने Infosys पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Infosys में 1363 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1390 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1345 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Divis Lab
अमित सेठ ने Divis Lab पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Divis Lab में 3743 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3850 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3700 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Marksans Pharma
शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से Marksans Pharma का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Marksans Pharma के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 118 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः The News Air पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यूजर्स को सलाह है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )