पठानकोट (The News Air) पंजाब के पठानकोट में रेलवे स्टेशन के पावर हाउस के पीछे बनी खंडहर बिल्डिंग से कंकाल मिला है। बिल्डिंग तोड़ने का कम कर रही लेबर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल में भिजवा दिया।
रेल विभाग ने कॉलोनी नंबर 2 स्थित ब्लॉक नंबर 4 को खंडहर घोषित किया हुआ है। जिसकी वजह से विभाग द्वारा उसे तुड़वाया जा रहा था। बिल्डिंग को तोड़ने के दौरान वहां मजदूरों ने कंकाल पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ठेकेदार को दी। सूचना पाकर डिवीजन नंबर-1 थाना प्रभारी मनदीप सल्गोत्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।