जयपुर, 30 अप्रैल (The News Air) रांग साइड से आ रही एक कार ने बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। महिला को सड़क पर गिरी देख, लोग उन्हें उठाने आए और कार वाले को सबक सिखाने के लिए जैसे ही कार की तरफ आगे बढ़े, तो देखकर हैरान रह गए। क्योंकि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिसवाला ही थी। जो बेटे को अपनी सीट पर बिठाकर कार सिखा रहा था और खुद बाजू वाली सीट पर बैठा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
राजधानी जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जयपुर के जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल नवल कुमार और उसका बेटा दिखाई दे रहा है। साथ में स्थानीय लोग भी हैं। दरअसल जवाहर नगर में पंचवटी सर्किल की तरफ गलत दिशा से आ रही एक कार ने एक युवती की बाइक को टक्कर मार दी। वह जमीन पर गिर गई और चोटिल हो गई ।
कार में निकला पुलिसवाला
लोगों ने तुरंत कार वाले को घेरा, तो पता चला कार में पुलिस वाला बैठा था और ड्राइविंग सीट पर एक बच्चा कार चला रहा था। लोगों ने पूछा तो बच्चे ने कहा यह मेरे पापा है, मुझे कर चलना सीखा रहे हैं ।
जनता ने सिखाया सबक
लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस वाले को बाहर निकाला और कानून के नियमों का पाठ पढ़ा दिया। लोगों ने वहां पर कांस्टेबल के बेटे को भी समझाया और कहा तुम्हारे पिता पुलिस में है इसका मतलब यह नहीं है कि तुम्हें कानून तोड़ने का अधिकार मिल गया है।
कांस्टेबल को हुआ गलती का अहसास
वहां कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी से हाथापाई करने की भी कोशिश की लेकिन बाद में अन्य लोगों ने हालात काबू किया। कांस्टेबल ने भी अपनी गलती मानी। लोगों का कहना था पहली बार ऊंट पहाड़ के नीचे आया है।