Gadar 2 में नहीं चलेगा इन 4 एक्टर्स का जादू, अमरीश पुरी की जगह सनी देओल के लिए..

0
Gadar 2
Gadar 2 में नहीं चलेगा इन 4 एक्टर्स का जादू,

Gadar 2: मेरा हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था, जिन्दाबाद है और जिन्दाबाद रहेगा…’ गदर का ये तगड़ा डायलॉग याद होगा आपको. एक बार फिर से सनी देओल (Sunny Deol) ‘गदर 2’ को लेकर आ रहे है. अमीषा पटेल के साथ उनकी जोड़ी को फिर से देखने के लिए तैयार हो जाइए. इसी साल फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सकीना और तारा सिंह की प्रेम कहानी का सबको इंतजार है. लेकिन इस बार चार चेहरे मूवी में नहीं दिखेंगे.

‘गदर 2’ में नहीं दिखेंगे अमरीश पुरी

‘गदर 2’ पूरे 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गदर 2 में इस बार काफी कुछ नया दर्शकों को देखने मिलेगा. लेकिन आप 3 चेहरों को यकीनन मिस करने वाले है. सबसे पहले बात करते है अमरीश पुरी की. एक्टर ने मूवी में सकीना के पिता अशरफ अली का किरदार निभाया था. 12 जनवरी साल 2005 को एक्टर का निधन हो गया और इस वजह से वे इसमें नजर नहीं आएंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म में उनकी जगह मनीष वाधवा विलेन के रोल में दिखेंगे.

फिल्म में नहीं दिखेंगे ये चेहरे

‘गदर’ में तारा सिंह के दोस्त दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शौक भी फिल्म में नहीं दिखेंगे. विवेक अब इस दुनिया में नहीं है. उनका निधन साल 2011 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था. वहीं, फिल्म में न्यूजपेपर एडिटर के कैरेक्टर में नजर आए मिथलेश चतुर्वेदी को भी आप मूवी में मिस करेंगे. उनका निधन पिछले साल ही हुआ है. इसके अलावा ओम पुरी जिन्होंने फिल्म में नैरेशन दिया था, अब वो भी हमारे बीच नहीं है. उनका निधन साल 2017 में हुआ था.

जानें कहां-कहां हुई गदर 2 की शूटिंग?

गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है. गदर 2 की शूटिंग लोकेशंस की बात करें तो फिल्म की शूटिंग 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में की गई है. फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में 2 लोकेशंस पर की गई है. फिल्म के कुछ सीन मध्य प्रदेश के मांडू शहर के पास आर्मी कैंप में शूट किए गए हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments