नई दिल्ली, 19 सितंबर,(The News Air): भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 19 सितंबर को तेजी में नजर आ रहे हैं। निफ्टी 189.70 अंक यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 25,565.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, सेंसेक्स 663.14 अंक यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 83,573.48 पर नजर आ रहा है। 18 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। लेकिन बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे। कारोबर के अंत में ये ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले लाल निशान में बंद हुए। कारोबारी संत्र को अंत में सेंसेक्स 131.43 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 82,948.23 पर और निफ्टी 41.00 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 25,377.50 पर बंद हुआ।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
Market Today : गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी में सुबह सपाट कारोबार हो रहा था। लेकिन अब इसमें भी तेजी दिख रही है। ये इंडेक्स 208 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 25,612 के आसपास दिख रहा है।
4 साल बाद अमेरिका में कर्ज हुआ सस्ता
4 साल बाद अमेरिका में कर्ज सस्ता हुआ है। US FED ने ब्याज दरें 0.5 फीसदी घटाईं है। साथ ही साल के अंत तक 0.50 फीसदी की और कटौती की उम्मीद जताई है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि महंगाई घटने की वजह से रेट कट संभव हुआ है। इकोनॉमी में मंदी का कोई डर नहीं है।
फेड के फैसले का ग्लोबल बाजारों में मिलाजुला रिएक्शन
फेड के फैसले का ग्लोबल बाजारों में मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट है। जापान का बाजार 2 फीसदी ऊपर है। US फ्यूचर्स भी आधा फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कल अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली दिखी थी। डाओ, नैस्डैक औऱ S&P 500 चौथाई फीसदी लुढ़के थे।
NTPC ग्रीन एनर्जी ने IPO की अर्जी दी
NTPC की सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी ने IPO की अर्जी दी है। यह इश्यू 10 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इस इश्यू में पूरी तरह से नए शेयर जारी होंगे। NTPC के शेयरधारकों को शेयरहोल्डर्स कोटा में अप्लाई करना होगा।
IREDA को QIP से 4500 करोड़ जुटाने की मंजूरी
IREDA को QIP से 4500 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मिल गई है। इस फंड रेजिंग के लिए नए शेयर जारी किए जाएंगे। इश्यू के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 7 फीसदी घटकर 68 फीसदी रह जाएगी।
मौजूदा वित्त वर्ष में जमकर हो रहा है टैक्स कलेक्शन
मौजूदा वित्त वर्ष में जमकर टैक्स कलेक्शन हो रहा है। 1 अप्रैल से 17 सितंबर तक एडवांस टैक्स 22 परसेंट बढ़कर 4.36 लाख करोड़ रुपए रहा है। डायरेक्ट टैक्स वसूली भी पिछले साल से 16 फीसदी ज्यादा है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 सितंबर को 1153 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी उसी दिन 152 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।