लंबी लाइन में लगने का झंझट खत्म, अब घर बैठे चुटकियों में खरीद सकते हैं दिल्ली मेट्रो का टिकट

0
दिल्ली मेट्रो

अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Police) में सफर करते हैं और टिकट की लंबी लाइन से छुटकारा चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो यात्रियों के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप से मेट्रो यात्री आसानी से घर बैठे टेंशन-फ्री होकर मोबाइल QR टिकट जेनरेट कर सकेंगे। दिल्ली-NCR में किसी भी मेट्रो ट्रेन और रूट पर आराम से सफर कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी किए गए ऐप का नाम DMRC Travel है। इसके चलते अब आपको मेट्रो की टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगाना पड़ेगा। इस ऐप की मदद से ही आप मेट्रो की टिकट खरीद सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के MD डॉ विकास कुमार ने हाल ही में DMRC Travel ऐप को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। कुमार ने कहा कि ऐप की खूबी ये है कि अब यात्री अपने मोबाइल के माध्यम से मेट्रो का टिकट खरीद सकेंगे। इससे यात्रियों को न तो लाइन में लगना पड़ेगा और न ही वेंडिंग मशीन से टिकट निकालने की जरूरत होगी। इसके कारण यात्रियों का काफी समय बच सकेगा।

क्रेडिट कार्ड से भी ले सकेंगे टिकट

DMRC TRAVEL ऐप में कई तरह के पेमेंट ऑप्शन यूजर्स को मिलेंगे। इसमें UPI, क्रेडिट कार्ड और वॉलेट आदि शामिल हैं। यानि कि टिकट खरीदने के लिए पेमेंट भी आसानी से की जा सकेगी। इसके अलावा इस ऐप में कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं जैसे ट्रैवल प्लानर, फेयर केल्कुलेटर, स्टेशन की जानकारी, स्मार्ट कार्ड रीचार्ज आदि। साथ ही इससे आपके शुरुआती स्टेशन से आखिरी स्टेशन तक की पूरी जानकारी आपको देगा। ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी इस ऐप में मौजूद रहेगी। यूजर इसके जिरए उसी यात्रा के लिए रिटर्न टिकट भी खरीद सकेंगे।

DMRC TRAVEL App को मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो का कहना है कि यह ऐप जल्द ही iOS प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा। यूजर्स को मोबाइल QR टिकट की सुविधा का बेहतर और सुविधाजनक एक्सपीरियंस मिलेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों से अपने फोन में ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा है, ताकि यूजर्स नए फीचर्स और फायदों का लाभ ले सकें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments