नागौर, 25 अप्रैल (The News Air). जोड़ियां तो ऊपर वाला बनाता है। ये कहावत राजस्थान के नागौर जिले में सच होती नजर आई। जब एक दूल्हा शादी से 2 घंटे पहले फरार हो गया तो दूल्हन के पिता ने अपने ही दोस्त के लड़के से उसकी शादी कर दी। इससे साफ पता चल रहा है कि इस लड़की की उसी से शादी होनी थी। जो बेफिक्र होकर घर में सो रहा था। लेकिन अचानक उसके पिता के पास फोन आया और वह सेहरा बांधकर दुल्हन को लेने चल दिया।
एक साथ होनी थी दोनों बहनों की शादी
नागौर जिले में एक साथ दो बहनों की शादी होनी थी। एक बारात आ चुकी थी दूसरी बारात का इंतजार किया जा रहा था। फेरों का समय हो रहा था, पता चला 2 घंटे पहले मेकअप करने के नाम पर दूल्हा भाग गया। आनन-फानन में लड़की के पिता ने दूसरे दूल्हे का इंतजाम किया और शादी धूमधाम से हुई।
भावड़ा गांव का मामला
दरअसल नागौर जिले के भावड़ा थाना इलाके में रहने वाले बुजुर्ग की दो बेटियों की एक साथ शादी होनी थी। 23 अप्रैल को यह शादी संपन्न होनी थी। रात 8 बजे एक बारात आ पहुंची, दूसरी बारात को 10 बजे तक पहुंचना था और देर रात 12 बजे दोनों बहनों के एक साथ फेरे होने थे।
रिश्तेदारों से बात कर दूल्हे का किया इंतजाम
लेकिन करीब 9 बजे दुल्हन के पिता को पता चला दूल्हा शादी नहीं करना चाहता। वह मेकअप कराने के नाम पर फरार हो गया। दुल्हन के पिता की हालत काटो तो खून नहीं जैसी हो गई। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से बातचीत की। यह तय हुआ कि जल्द से जल्द एक दूल्हे का इंतजाम किया जाए।
हवलदार को किया फोन, बेटे को लेकर आजा
दूल्हे के पिता ने अपने हवलदार दोस्त को फोन किया और कहा मेरी बेटी की शादी तुम्हारे बेटे से आज रात 12 बजे करनी है, बारात लेकर आ जाना। हवलदार ने अपनी पत्नी को यह बात बताई और सीधा घर पहुंचा। पता चला रात 9:30 बजे बेटा सो रहा था। बेटे को जगाया और कहा जल्दी तैयार हो जाओ 12 बजे तुम्हारी शादी है। दूल्हा भी फटाफट तैयार हो गया और 12 बजे 15 गाड़ियां और बैंड बाजे लेकर दूसरा दूल्हा पहुंच गया ठीक। 12 बजे दोनों बहनों के फेरे हुए। इस शादी की पूरे गांव में चर्चा है। लोगों का कहना है असली दोस्ती यही है।