Arvind Kejriwal को अंतरिम जमानत मिलेगी या नहीं? कुछ देर में आ सकता है फैसला

0
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली, 10 मई (The News Air) शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर आज फैसला आ सकता है. दोपहर 2 बजे के बाद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होगी. मंगलवार को शीर्ष अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं लेकिन अपना फैसला नहीं सुनाया. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने हम शुक्रवार यानी 10 मई को अपना फैसला सुनाएंगे. बता दें कि शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. 1 अप्रैल से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.

इससे पहले केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार (7 मई) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी लेकिन उस दिन फैसला नहीं आ सका था. ईडी की तरफ से कहा गया कि अभी दलीलें बाकी हैं और अंतरिम जमानत पर पूरा पक्ष सुना जाना चाहिए. दरअसल, ईडी केजरीवाल के अंतरिम जमानत का लगतार विरोध कर रही है. गुरुवार को जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा भी दायर किया.

जांच एजेंसी (ED) ने यह हलफनामा ऐसे समय पर दाखिल किया जब अगले दिन यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा. इस हलफनामे में सीएम केजरीवाल की याचिका का विरोध किया गया है. इसमें कहा गया है कि चुनाव प्रचार का अधिकार मौलिक, संवैधानिक या कानूनी अधिकार नहीं है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments