वो दिन दूर नहीं जब भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमिक पावर: PM Modi

0

नई दिल्ली, 30 जुलाई (The News Air): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को CII के पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज भारत, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमिक पावर बन जाएगा। हमारी सरकार जिस स्पीड और स्केल पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रही है वो अभूतपूर्व है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है। जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो सबसे बड़ा प्रश्न यही था कि इकोनॉमी को वापस पटरी पर कैसे लाएं। 2014 के पहले की फ्रेजाइल फाइव वाली स्थिति और लाखों करोड़ के घोटालों के बारे में यहां हर किसी को पता है। हमारी इकोनॉमी की क्या स्थिति थी। इसकी बारीकी सरकार ने सफेद पत्र जारी कर देश के सामने रखी है।”

2013-14 से अब तक तीन गुना बढ़ा बजट का आकार

पीएम ने कहा, “कुछ दिन पहले बजट आया है। 2013-14 में पिछली सरकार का आखिरी बजट 16 लाख करोड़ रुपए का था। आज हमारी सरकार का बजट तीन गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कोई कमजोर व्यक्ति है। उसके शरीर का वजन कम है। लेकिन अगर किसी बीमारी के चलते उसके शरीर में सूजन आ जाए और पहले की तुलना में कपड़े छोटे पड़ने लगे, लेकिन क्या हम उसे स्वस्थ कहेंगे। वह देखने में भरे स्वस्थ लगे, लेकिन अंदर से कमजोर होता है।

2014 से पहले के बजट का भी ऐसा ही हाल था। तब बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं इसलिए की जाती थी कि दिखाया जा सके कि अर्थव्यवस्था की सेहत अच्छी है। लेकिन सच्चाई ये थी कि बजट में जो घोषणाएं होती थी वो भी जमीन पर पूरी तरह नहीं उतरती थी। ये लोग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए तय की गई राशि को भी पूरी तरह खर्च नहीं करते थे। घोषित करते थे तो हेडलाइन लेते थे।”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments