अमृतसर (The News Air) ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी के आते ही सिख फॉर जस्टिस प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर एक्टिव होने लगा है। आतंकी पन्नू ने मोगा में एक बार फिर खालिस्तान के समर्थन में नारे व झंडे लगवाए हैं। इतना ही नहीं, अब उसने ऑपरेशन ब्लू स्टार के जनरल कुलदीप बराड़ के गांव का रुख किया है। इतना ही नहीं, युवाओं को बरगलाने के लिए डॉलर देने की भी बातें कर रहा है।
कुलदीप बराड़ के गांव में लगाए गए पोस्टर।
बीते दिन ही आतंकी पन्नू के शातिर स्लीपर सेल्स ने मोगा के बस स्टैंड पर खालीस्तानी झंडा फहराया था। लेकिन जैसे-जैसे ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी करीब आ रही है, आतंकी पन्नू की हरकतें बढ़ती जा रही हैं। अब उसने ब्लू स्टार ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले जनरल कुलदीप बराड़ के गांव पत्तो हरि सिंह में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखवाए हैं और पोस्टर भी चिपकाए हैं।
कुलदीप बराड़ को धमकी
आतंकी पन्नू ने कुलदीप बराड़ को जारी वीडियो में धमकी भी दी है। पन्नू ने कहा – 1984 में इंदिरा का कत्ल किया गया था, 1986 में जनरल वैद्या को मार दिया गया और अब 2024 में कुलदीप बराड़ को खत्म किया जाएगा। लेकिन इस बार कुलदीप को बारूद नहीं, कानून के साथ खत्म किया जाएगा।
युवाओं को दिखा रहा डॉलर
आतंकी पन्नू अब अपने गलत मनसूबों को अंजाम देने के लिए डॉलरों का सहारा ले रहा है। आतंकी पन्नू युवाओं को डॉलर का लालच देकर कुलदीप बराड़ के बारे में जानकारियां हासिल करना चाहता है। यह पहली बार नहीं है, जब पन्नू ने पैसों का लालच दिया हो। इससे पहले भी कई बार वह पैसे देने की घोषणाएं कर चुका है। लेकिन यह सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित रह जाता है। उसका मकसद सिर्फ लालच देकर अपना काम निकलवाना है। पैसे देने के बारे में आज तक कभी साफ नहीं हो पाया है।