गुरुग्राम 21 अगस्त (The News Air): पचगांव के पास दिल्ली जयपुर हाईवे पर पीछे से आए ट्रक की टक्कर से टेंपो पलट गया। इस हादसे में टेंपो सवार छह लोग घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
भिवाड़ी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राहुल ने थाना पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को अपने दोस्त सूरज, पंकज, शुभम, नीरज, सचिन व दीपराज के साथ टेंपो से गुरुग्राम टहलने गए थे। राहुल ने बताया कि वह टेंपो चलाते हैं, वही सभी को गुरुग्राम लेकर गए थे।
देर रात दो बजे जब वे लोग भिवाड़ी वापस जा रहे थे तब पचगांव चौक से एक किलोमीटर आगे जयपुर की तरफ पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने दाहिनी तरफ से टेंपो में टक्कर मार दी। इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग सभी घायलों को निजी अस्पताल ले गए यहां सूरज ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों की स्थिति ठीक है।